जैकी श्रॉफ का जन्म मुंबई के तीन बत्ती एरिया में बेहद गरीब परिवार में हुआ जैकी शुरू से ही अपने चॉल के लोगों की मदद करते थे इसीलिए उन्हें जग्गू दादा कहने लगे गरीबी के चलते जैकी ने 11वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी जैकी श्रॉफ को खाना बनाने का शौक था इसलिए नौकरी के लिए ताज होटल पहुंच गए नौकरी की तलाश में भटकने के बाद जैकी बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे थे बस स्टैंड पर खड़े जैकी पर एक शख्स की नजर पड़ी इस शख्स ने जैकी की हाइट देखकर पूछा क्या आप मॉडलिंग में दिलचस्पी लेंगे अनजान शख्स की बात सुन जैकी ने कहा मॉडलिंग के पैसे देंगे आप जग्गू दादा का जैकी श्रॉफ बनने का सफर यहीं से शुरू हुआ काफी मेहनत के बाद जैकी को सुभाष घई की फिल्म हीरो में काम करने का मौका मिला जैकी की पहली फिल्म सुपर डुपर हिट रही और वो रातों रात सुपरस्टार बन गए