पानी इंसानों के लिए काफी जरूरी होता है

दिन में 7 से 8 गिलास पानी पीने की सलाह दी जाती है

बाकी जीवों के लिए भी पानी उतनी ही जरूरी है

मगर एक ऐसा जीव है जो साल में सिर्फ एक बार ही पानी पीता है

यह जीव केवल बरसात का ही पानी पीता है

इसका नाम है Jacobin Cuckoo

इस पक्षी को चातक पक्षी भी कहा जाता है

इसे पपीहा भी कहा जाता है

यह बारिश की पहली बूंद को पीता है

ये पक्षी अपने अंडे दूसरे पक्षियों के घोंसले में देता है