जैकलीन बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक हैं जैकलीन फर्नांडीज को हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन की शोभा बढ़ाते हुए देखा गया जैकलीन ने अपने इलेक्ट्रिफाइंग परफॉरमेंस से सभी को हैरान कर दिया जैकलीन ने एक ट्राइबल (आदिवासी) का लुक लिया उन्होंने थ्रेड वर्क का ट्राइबल लुक स्कर्ट पहना इसके साथ जैकलीन ने मल्टी कलर फेदर लगा वन-शोल्डर ब्लाउज़ पेयर किया जैकलीन ने एनिमल प्रिंट फ्लोर-टचिंग श्रग पहन अपने लुक को पूरा किया ट्राइब्स की हर चीज जैकलीन ने कैरी कर रखी है सिर्फ फेदर और ईयररिंग्स से अपने लुक को एक्सेसराइज़ कर जैकलीन क्वीन ऑफ़ ट्राइब लगीं फैंस ने जमकर उनके इस नए लुक की तारीफें कीं