जैकलीन फर्नांडीस इन दिनों फिल्म सर्कस को लेकर चर्चा में है



इसी बीच एक्ट्रेस का साड़ी कलेक्शन भी लोगों को बेहद पसंद आ रहा है



जैकलीन को अक्सर खुबसूरत साड़ियों में देखा जाता है



इस तस्वीर में जैकलीन ने ट्रांसपेरेंट साड़ी के साथ मैचिंग इयररिंग्स कैरी किए नजर आ रही है



एक्ट्रेस का साड़ी कलेक्शन चाहने वालों को बेहद पसंद आता है



इस व्हाइट साड़ी में एक्ट्रेस बला कि खुबसूरत लग रही है



एक्ट्रेस की ये ओर्गेंजा साड़ी इन दिनों ट्रेंड में बनी हुई है



एक्ट्रेस की ये रेड रफल साड़ी पार्टी के लिए परफेक्ट है



सिंपल लुक के लिए एक्ट्रेस कि ये साड़ी और बाल में गजरा बेहद खुबसूरत लग रहा है



इस रेड शेडेड साड़ी में एक्ट्रेस का बलून डिजाईन ब्लाउज बेहद खुबसूरत लग रहा है