जगन्नाथ पुरी रथयात्रा हर साल ओडिशा में आयोजित की जाती है

इस उत्सव को पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है

यह यात्रा जगन्नाथ पुरी मंदिर से निकलती है

यह उत्सव दो भागों में होता है

एक जगन्नाथ मंदिर में रखे विशाल रथों के द्वारा चलाई जाने वाली रथयात्रा

दूसरा जगन्नाथ मंदिर में भोग चढ़ाने का उत्सव है

जगन्नाथ भगवान के तीन विशाल रथों को लोगों के बीच मंदिर से निकाला जाता है

इन रथों को लोग अपने हाथों से धकेलते हैं

इसकी भव्यता देखने के लिए लोग देश भर से आते हैं

यह उत्सव हिंदू धर्म का एक बहुत बड़ा अंग है.