पुरी का जगन्नाथ मंदिर देश के चार धामों में से एक है मंदिर में देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं इस मंदिर में ध्वज से जुड़ी एक प्रथा पूर्व से ही चली आ रही है मंदिर के गुंबद पर लगा ध्वज रोज बदला जाता है यह रोजाना शाम को किया जाता है मान्यता है कि अगर एक दिन के लिए भी झंडा नहीं बदला गया तो मंदिर 18 साल के लिए बंद हो जाएगा इस ध्वज से जुड़ी एक और खास बात है यह ध्वज हवा के उल्टी दिशा में उड़ता है पुरी में हवा जमीन से समंदर की तरफ जाती है ऐसा क्यों होता है, इसका जवाब किसी रहस्य से कम नहीं है