पुरी का जगन्नाथ मंदिर देश के चार धामों में से एक है

हर साल भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली जाती है

ढोल-नगाड़ों और वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच रथ यात्रा निकाली जाती है

भगवान जगन्नाथ के लिए भव्य रथ तैयार किया जाता है

इसमें मुख्यत दो पेड़ों की लकड़ियों का उपयोग होता है

नीम और हांसी के पेड़ों की लकड़ियों से रथ तैयार किया जाता है

भगवान जगन्नाथ के अलावा दो और रथ बनाए जाते हैं

उनके बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के लिए भी रथ बनाए जाते हैं

रथों के निर्माण के लिए 884 पेड़ों के 12-12 फीट लंबे तने की आवश्यकता होती है

इन तनों से रथ के खंबे बनाए जाते हैं