जहांगीर मुगल बादशाह अकबर का सबसे बड़ा बेटा था

जहांगीर के बचपन का नाम सलीम था

अकबर ने सलीम का नाम शेख सलीम चिश्ती के नाम पर रखा था

अकबर के बाद सलीम ने मुगल तख्त संभाली तो उसे जहांगीर की उपाधि दी गई

जहांगीर का अर्थ होता है दुनिया फतह करने वाला

जहांगीर के शासनकाल में उसके ही सिपहसालार महाबत खां ने उसका अपहरण कर लिया था

लेकिन वह कभी भी जहांगीर का अपमान नहीं किया

महाबत खां के मुताबिक जहांगीर बुरी संगत में फंस गया था

इसलिए वह मुगल बादशाह जहांगीर को कैद कर लिया था

वह जहांगीर से कहता था कि मैं आपको बुरी संगत से बचा रहा हूं

बाद में नूर जहां ने बादशाह को महाबत के कैद से निकाला

लेकिन तक तक बादशाह की तबीयत खराब होने लगी थी

28 अक्टूबर, 1627 को जहांगीर ने 58 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था