अकबर का सबसे बड़ा बेटा था सलीम उसने अपने बेटे का नाम सूफी संत पीर सलीम चिश्ती के नाम पर रखा था अकबर के बाद उनके बेटे सलीम ने तख्तो ताज को संभाला गद्दी पर बैठने के बाद उसको जहांगीर की उपाधि दी गई जिसका मतलब होता है दुनिया का विजेता जहांगीर के चार बेटे थे खुसरो, खुर्रम, शहरयार, जहांदर जहांगीर को न्याय की जंजीर के लिए भी याद किया जाता है विलियम हॉकिन्स अपनी किताब में जहांगीर के बारे में एक वाक्य का जिक्र किया है किताब के मुताबिक जहांगीर सुबह जल्दी उठना पसंद करते थे हॉकिन्स लिखते हैं कि जहांगीर उठते ही सबसे पहले आगरा किले के एक कमरे में नमाज पढ़ते थे