भारत में अंग्रेज व्यापार के सिलसिले से आए थे

उन्होंने भारत पर 200 सालों तक राज किया

मगर इसकी शुरूआत किस मुगल शासक के शासन में हुई थी?

उस समय इंग्लैंड के सम्राट जेम्स प्रथम थे

उन्होंने व्यापारिक सुविधाएं प्राप्त करने के लिए राजदूत भेजे

पहले हॅाकिन्स और फिर सर टॅामस रो को भारत भेजा गया

भारत में उस समय मुगल सम्राट जहांगीर का शासन था

जहांगीर अंग्रेजों के जहाजी बेड़े से बहुत प्रभावित था

जहांगीर ने अंग्रेजों को व्यापार की आज्ञा दे दी

इसे ब्रिटिश राज्य के स्थापना का पहला चरण माना जाता है