सना खान आज अपने परिवार के लिए इंडस्ट्री पूरी तरह छोड़ चुकी हैं

लेकिन शादी से पहले सना काफी कॉन्ट्रोवर्सीज में घिरी हैं

सना को उनके बॉयफ्रेंड और नौकर संग एक बार गिरफ्तार किया गया था

उनपर एक मीडिया सलाहकार ने छेड़छाड़ और धमकी देने के आरोप लगाए थे

पूनम खन्ना की शिकायत के बाद तीनों पर ipc की धारा 354, 506 और 34 लगाई गई थी

रिपोर्ट्स के मुताबिक सना ने अखबार में छपे एक आर्टिकल की वजह से ये किया

आर्टिकल में सना खान को कोर्ट से मिली बेल पर सवाल किया गया था

सना पर एक 15 साल की लड़की के अपहरण की कोशिश करने का आरोप था

असल में लड़की ने सना के भाई से शादी करने के लिए मना कर दिया था

जिसकी वजह से सना के भाई नावेद खान और उनके 3 दोस्तों को गिरफतार किया गया था