जयपुर का जयगढ़ किला अपनी अद्भुत बनावट के लिए प्रसिद्ध है राजा मान सिंह प्रथम ने 1600 ईस्वी में किले का निर्माण शुरू करवाया अठारहवीं शताब्दी में सवाई जयसिंह ने निर्माण पूरा करवाया था जिसके बाद इसका नाम जयगढ़ पड़ा गया इतिहासकार बताते हैं, राजा मानसिंह (प्रथम) अकबर के दरबार में सेनापति थे अफगानिस्तान पर किए हमले में उसे काफी धन-दौलत मिली थी इसे दिल्ली दरबार में सौंपने की बजाय उसने सभी संपत्ति को यहां गाड़ा था एक बार इंदिरा गांधी ने इसी खजाना ढूंढन के लिए किले में सेना को भेजा था खजाना ढूंढने का काम करीब-करीब एक महीने तक चला मगर सरकार इस काम में सफल नहीं हो पाई