कहा जाता है कि राजस्थान घूमने का बेस्ट टाइम सर्दी है तो फिर आप दो दिन के वीकेंड में जयपुर घूमने जा सकते हैं जयपुर में आप शॉपिंग, अच्छा खाना और किलों को मजा ले पाएंगे खास बात ये है कि इन सब में खर्चा भी कम होगा जयपुर ट्रिप के लिए आप 350 में दिल्ली से जयपुर पहुंच जाएंगे अगर आप दो लोग हैं तो 1500 तक अच्छा रूम ले सकते हैं इसके बाद आप एक बाइक हायर करके घूम सकते हैं घूमने में आप आमेर, नाहरगढ़, जयगढ़, हवामहल, पत्रिका गेट का मजा ले सकते हैं इसके अलावा आप दाल-बाटी-चूरमा, कचौरी, चाट का मजा लें ऐसे में आप 4000 रुपये में दो लोग घूमकर आ सकते हैं