जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ 16 दिसंबर के दिन रिलीज हो रही है
फिल्म अवतार-2 दुनिया की सबसे महंगी फिल्म है
जेम्स कैमरून को इस फिल्म का कांसेप्ट एक सपने से मिला
फिल्म अवतार 2 की कहानी काफी दिलचस्प है
जेम्स की मां ने सपने में एक नीले रंग की लड़की को देखा, जिसकी लंबाई करीब 12 फीट थी
मां ने ये सपना जेम्स को सुनाया और उन्हें इस फिल्म का आईडिया टाइटैनिक से पहले आ गया था
सपना सुन जेम्स को ग्रह की कहानी का आइडिया आया
उस गृह पर नीले रंग के लोग रहते हैं, जिनकी ऊंचाई 10 से 12 फीट की होती है
ऐसे में टाइटैनिक बनाने के 12 साल बाद जेम्स ने अवतार को बनाया था
अब 13 साल बाद अवतार का दूसरा पार्ट आ रहा है