कभी छाेटी सी जॉब करती थी जॉनी लीवर की बेटी, अब लोगों को हंसाकर कमा रही पैसे

जॉनी लीवर बॉलीवुड के ऐसे एक्टर्स में से एक हैं जिन्होंने कॉमेडियन के तौर पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है

अब उनकी बेटी जैमी लीवर भी उनके नक्‍शे कदम पर चल रही है

जैमी ने फिलहाल एक ही हिंदी फिल्म की है

लेकिन स्टैंडअप कॉमेडियन के तौर पर उनका काफी नाम है

जैमी कभी मार्केटिंग की जॉब करती थीं, अब लोगों को हंसाकर कमा रहीं पैसे

जैमी का जन्म 10 सितंबर 1980 को हुआ था

जैमी ने साल 2015 में आई फिल्म 'किस-किस को प्यार करूं' में एक्टिंग की थी

जैमी 'द कपिल शर्मा शो' में भी नजर आई थीं