भारत में खरीदारी के लिए कई सारी मार्केट्स हैं

आपने कई मार्केट्स में खरीदारी भी की होगी

लेकिन आपने कभी भारत के फ्लोटिंग मार्केट के बारे में सुना है

अगर आपने नहीं सुना तो आइए आज हम बताते हैं इसके बारे में

फ्लोटिंग मार्केट यानी एक ऐसा बाजार जहां लोग पानी पर तैरते नावों पर सामान बेचते हैं

अब आपने इसके बारे में तो जान लिया अब ये भी जान लीजिए भारत में कहां है फ्लोटिंग मार्केट

बता दें, भारत के कश्मीर के श्रीनगर शहर में डल झील फ्लोटिंग मार्केट है

यहां भी लोग नावों पर तैरते हुऐ सामान बेचते हैं

इस नाव मार्केट में मछली, फल, सब्जियां और मसाले देखने को मिलते हैं

ये बाजार लगभग 60 सालों से श्रीनगर में डल झील के ऊपर चल रहे हैं