भारत में नदियों को माता की तरह पूजा जाता है

पौराणिक कथाओं और किवदंतियों में नदियों को विशेष स्थान दिया गया है

प्राचीन समय से ही नदियां मां की तरह हमारा भरण-पोषण करती आ रही हैं

हिन्दू धर्म में तो मनुष्य के जीवन की अंतिम यात्रा भी यहीं आकर खत्म होती है

ऐसे में ये तो आप सबको पता होगा गंगा को मां का दर्जा दिया गया है

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है भारत में नदियों का पिता किसे कहा जाता है

आप शायद नहीं जानते हों लेकिन बता दें, हिमालय को नदियों का पिता कहा जाता है

नदियों के हिमालय से निकलने के कारण इसे नदियों का पिता कहा जाता है

बता दें, इन्ही नदियों से हम खेतों की सिंचाई के लिए पानी का उपयोग करते हैं

हम सभी को जीवित रहने के लिए पानी की आवश्यकता है जो कि नदियों से मिल रहा है.