बुधवार (18 सितंबर) को जम्मू कश्मीर में पहले चरण में 24 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं



इसमें कुछ प्रमुख उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं



माकपा के मोहम्मद यूसुफ तारिगामी कुलग्राम सीट से लगातार पांचवीं बार चुनाव लड़ रहे हैं



एआईसीसी महासचिव गुलाम अहमद मीर डूरू से तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं



नेशनल कॉन्फ्रेंस की सकीना इटू दमहाल हाजीपोरा से चुनाव लड़ रहीं हैं



पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के सरताज मदनी देवसर से चुनाव लड़ रहे हैं



अब्दुल रहमान वीरी भी शांगस-अनंतनाग से प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं



बिजबेहरा से पीडीपी की उम्मीदवार हैं इल्तिजा मुफ्ती



वहीं BJP के सोफी मोहम्मद यूसुफ भी बिजबेहरा से चुनाव लड़ रहे हैं



पुलवामा सीट पर पीडीपी के वहीद पारा चुनाव लड़ रहे हैं.