जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 40 सीटों पर 1 अक्टूबर को वोटिंग हुई



चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 5 बजे तक 65.48 फीसदी लोगों ने मतदान किया



सबसे ज्यादा मतदान उधमपुर में 72.91 फीसदी रिकॉर्ड किया गया



इसके अलावा मतदान की सबसे धीमी रफ्तार बारामूला में 55.73 फीसदी दर्ज की गई



तीसरे चरण के चुनाव में कश्मीर घाटी की 16 सीटों पर मतदान हुए



जम्मू संभाग की 24 सीटों पर लोगों ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया



तीसरे चरण में 415 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हुआ



इसके साथ ही राज्य की सभी 90 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई



इससे पहले 25 सितंबर को दूसरे चरण के तहत छह जिलों में 57.31 फीसदी वोटिंग हुई थी



जबकि 18 सितंबर को हुए पहले चरण में 61.38 फीसदी मतदान हुआ था