जम्मू-कश्मीर का हर शहर बेहद खूबसूरत हैं

ऐसे ही उसमें से एक है श्रीनगर शहर जो अपने उद्यानों व प्राकृतिक वातावरण के लिए जाना जाता है

श्रीनगर विभिन्न मंदिरों व मस्जिदों के लिए भी काफी प्रसिद्ध है

श्रीनगर का इतिहास काफी पुराना है

ऐसे में क्या आप जानते हैं श्रीनगर को वलर्ड क्राफ्ट सिटी के रूप में मान्यता दी गई है

यहां हाथ की कारीगरी और कढ़ाई-बुनाई की इस परंपरा रही है

बता दें, 2021 में यूनेस्को ने श्रीनगर को 'क्रिएटिव सिटी फॉर क्राफ्ट्स' के रूप में मान्यता दी थी

अब यह मान्यता मिलने से यहां के शिल्पकारों को और बढ़ावा मिलेगा

साथ ही अब कारीगरों के लिए नए बाजार और नए अवसर खुलेंगे

यहां पर अब सांस्कृतिक और शिल्प विरासत में रुचि रखने वाले लोग ज्यादा आएंगे.

Thanks for Reading. UP NEXT

कितने घंटे जिम करते हैं सेलेब्स?

View next story