पुंछ में संदिग्ध आतंकी हमले में सेना की गाड़ी में आग लगने से 5 जवानों की मौत



हादसे में 5 जवान हुए शहीद जबकि एक घायल



हादसे में हवलदार मनदीप सिंह, लायंस देवाशीष बसवाल, लायंस एनके कुलवंत सिंह,
सिपाही हरकिशन सिंह और सिपाही सेवक सिंह शहीद


थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने शहीद जवानों के बलिदान को किया सलाम



सेना ने कहा- हम एकजुटता से शोक परिवारों के साथ खड़े हैं



20 अप्रैल को दोपहर तीन बजे जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हुआ था हमला



आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर की गोलीबारी



हमले में आतंकवादियों ने ग्रेनेड का भी किया इस्तेमाल