जमुई और मुंगेर के सीमावर्ती इलाके में एक ऐसा जगह भी है, जहां गर्म पानी का कुंड तो है ही यहां गर्म पानी की पूरी नदी भी बहती है

इसका इतिहास महाभारत काल से जुड़ा हुआ है

जमुई में तो घूमने-फिरने के लिहाज से कई अच्छी जगह है

यहां एक जगह ऐसी भी है जो सर्दियों के मौसम में घूमने के लिए बेहद खास है

जमुई के भीम बांध अभ्यारण में गर्म पानी का एक कुंड है, जिसमें सर्दियों के मौसम में लोग स्नान का लुत्फ उठाते हैं

साथ ही यहां गर्म पानी का झरना भी है जिसे अब बेहतर तरीके से डेवलप कर दिया गया है

दरअसल, भीमबांध वन्य अभ्यारण जमुई और मुंगेर जिला के सीमावर्ती इलाके में अवस्थित है

काव्या नक्सलियों का गढ़ माना जाता था

यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ अपने गर्म पानी के कुंड के लिए भी जाना जाता है

जब पांडव अज्ञातवास पर थे, तब पांडवों ने यहां पर एक बांध बनाने की कोशिश की थी

इसलिए भीम के नाम पर इस जगह का नाम भीमबांध पड़ा है