फिल्म 'धड़क' से किया जाह्नवी ने बॉलीवुड डेब्यू. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं एक्ट्रेस. बिकिनी लुक में ढाती हैं कहर. येलो बिकिनी में दिखा स्टनिंग लुक. पानी में आग लगाती जाह्नवी की बिकिनी फोटो. जाह्नवी के चाहने वालों की है लंबी लिस्ट. अपनी टोंड बॉडी से करती हैं हर किसी को दीवाना. बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी हैं जाह्नवी कपूर. 'बवाल' फिल्म में वरुण धवन संग आएंगी नजर. गुड लक जेरी, मिली हैं अपकमिंग फिल्में.