जाह्नवी कपूर के सोशल मीडिया पर करोड़ों फैंस हैं अक्सर जाह्नवी पुराने दिग्गज एक्टर्स के लुक कॉपी कर फोटोज शेयर करती रहती हैं फोटोज पर अक्सर फैंस खूब प्यार भी बरसातें हैं हाल ही में जाह्नवी जीनत अमान के लुक में नजर आयी जाह्नवी ने जीनत की आइकोनिक वाइट कलर की ड्रेस पहनी थी ड्रेस के साथ जाह्नवी ने वाइट फर और हेड स्ट्रिंग को पेयर किया जाह्नवी की इस वीडियो में लोगों ने जमकर प्यार भरे कमेंट्स किये वही जैकी श्रॉफ और जीनत अमान के भी कमेंट नजर आये जैकी ने जीनत अमान को टैग करते हुए कहा कि कमबैक का टाइम आ गया है जीनत ने कहा कि जाह्नवी ने उनका स्टाइल चुराया तो वे उनका फैन बेस चुरायेंगी