बीमारी शरीर पर अपने अलग तरह के निशान छोड़ती है

इसलिए शरीर पर होने वाले निशान को हल्के में न लें

बचपन में होठों का रंग हमेशा गुलाबी होता है

लेकिन समय के साथ इनका रंग बदलने लगता है

समय के साथ-साथ होंठों रंग का जामुनी , व्हाइट और काला पड़ने लगता है

होंठ का रंग पिंक दिखने के बजाय अगर लाल दिखने लगते तो

यह संकेत लिवर संबंधी बीमारी का संकेत है

होंठों का रंग पीला पड़ने लगे तो आप एनीमिया से पीड़ित हैं

ज्यादा ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल या सिगरेट पीने के कारण होंठ काले पड़ जाते हैं

दिल या फेफड़ें संबंधित बीमारी होती है उनके होंठों का रंग जामुनी दिखने लगता है.