जाह्नवी कपूर ने हाल ही में अपने ईएमआई के बारे में खुलकर बात की जाह्नवी ने इस दौरान सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़े खुलासे किए जाह्नवी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वो ब्रैंड्स को ध्यान में रखकर पोस्ट करती हैं जाह्नवी कहती हैं कि वो ऐसे पोस्ट करती हैं जिसे उन्हें ज्यादा ब्रैंड्स एंडोर्समेंट मिलें क्योंकि ज्यादा ब्रैंड्स एंडोर्समेंट मिलने से जाह्नवी अपनी EMI पर पाएंगी जाह्नवी के अनुसार वो क्यूट दिखती हैं तो पांच लोग और लाइक करते हैं ऐसे होने की वजह से वो कुछ और ब्रांड भी साइन कर लेती हैं जाह्नवी कहती हैं वो सोशल मीडिया को गंभीरता से नहीं लेतीं सोशल मीडिया उनके लिए सिर्फ एक मस्ती का ही जरिया है मालूम हो कुछ वक्त पहले जाह्नवी ने 65 करोड़ का आशियाना खरीदा है इंस्टाग्राम पर जाह्नवी के 20.4 मिलियन फॉलोवर्स हैं