जाह्नवी कपूर फिल्ममेकर करण जौहर की पार्टी में रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग पहुंची जाह्नवी- शिखर पहाड़िया की डेटिंग की खबरें काफी समय से सुर्खियों में है जाह्नवी और शिखर को एक कार में करण जौहर की पार्टी से जाते देखा गया पैपराजी की नजरें जब जाह्नवी पर पड़ीं तो वो ब्लश करती नजर आईं जाह्नवी कपूर ने इस दौरान कोट के संग ब्राउन शॉर्ट ड्रेस पहन रखा था जाह्नवी ने इस दौरान ओपन हेयर रखा था और हूप ईयर रिंग के संग लुक को पूरा किया था जाह्नवी कपूर को स्लिंग बैग कैरी किए हुए भी देखा गया शिखर ने फुल स्लीव स्वेटर के संग ब्लू डेनिम कैरी कर रखा था जाह्नवी पहले भी शिखर पहाड़िया को डेट कर चुकी हैं हालांकि किसी वजह से दोनों का बहुत पहले ही ब्रेकअप हो गया था