ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जन्माष्टमी पर राशिनुसार दान करने



से जीवन की कष्ट बाधाएं दूर होती हैं और मनोकामना पूर्ति के योग बनते हैं.



आइए जानते हैं कि जन्माष्टमी पर राशिनुसार किन चीजों का दान करें.



मेष राशि वाले जन्माष्टमी पर गेहूं और गुड़ का दान वहीं जन्माष्टमी पर वृषभ राशि वाले माखन मिश्री और चीनी का दान करें.



मिथुन राशि वालों को अन्न का दान वहीं कर्क राशि वालों को दूध, दही आदि का दान करना चाहिए.



कृष्ण जन्मोत्सव पर सिंह राशि के लोग गुड़, शहद और मसूर की दाल का दान कर सकते हैं.



कन्या राशि के लोग गौ सेवा करें, गायों को चारा खिलाएं ओर



तुला और मकर राशि के लोग जन्माष्टमी पर जरूरतमंदों को सफेद और नीले कपड़े का दान करें.



वृश्चिक राशि के लोग गुड़, शहद और मिष्ठान का दान कर सकते हैं.



धनु राशि के लोग जन्माष्टमी पर धार्मिक ग्रन्थों और फल आदि का दान कर सकते हैं.



जन्माष्टमी पर कुंभ राशि के लोगों को रुपए-पैसों का दान करना चाहिए.



मीन राशि के लोग जन्माष्टमी पर माखन मिश्री और फल का दान करें.