जन्नत जुबैर ने छोटी सी उम्र में इंडस्ट्री में अलग पहचान बना रखी है जन्नत की कमाई किसी बड़े सुपरस्टार से बिल्कुल भी कम नहीं है अपने एक इंस्टा पोस्ट से जन्नत लाखों की कमाई करती हैं जन्नत जुबैर ने काफी कम उम्र में करियर की शुरुआत की थी इंस्टाग्राम पर जन्नत के 46 मिलियन फॉलोवर्स हैं जन्नत को फुलवा सीरियल के बाद कई फिल्मों में भी देखा गया दिल मिल गए से 9 की उम्र में जन्नत ने टीवी पर डेब्यू किया था रिपोर्ट के अनुसार एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए जन्नत 1.50 लाख चार्ज करती हैं वहीं जन्नत की नेटवर्थ 25 करोड़ रुपये है रिपोर्ट के अनुसार एक महीने में जन्नत 25 लाख रुपये से ज्यादा कमा लेती हैं