जन्नत जुबैर एक फेमस इंडियन चाइल्ड आर्टिस्ट हैं जन्नत ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं जन्नत ने ब्लैक लेदर आउटफिट पहना है इन फोटोज में जन्नत ने अपने बाल हरे किए हैं जन्नत ने आई मेकअप में ग्रीन और ब्लू कलर का इस्तेमाल किया है जन्नत का ये अतरंगी लुक सभी को पसंद आ रहा है दरअसल 18 फरवरी को जन्नत का नया सॉन्ग बाबू शोना मोना रिलीज होने वाला है जन्नत अपने इस नए गाने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं एक्ट्रेस आशका गोरडिया ने जन्नत को इस लुक में डॉल कहा है जन्नत ने पहली बार अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट किया है