देखिए जन्नत जुबैर का जबरदस्त गरबा डांस घाघरा-चोली में दिखीं सुंदर मल्टी कलर लहंगे के साथ येलो कलर की चुनरी से लुक को बनाया स्टाइलिश इतने भारी घाघरे में भी जन्नत के पैर डांस करते वक्त रुके नहीं बिना मेकअप में भी जन्नत जुबैर दिखीं बला की खूबसूरत सिंपल लुक और खुली जुल्फों ने किया मदहोश जन्नत जुबैर टीवी रियलिटी शो खतरों के खिताड़ी में नजर आ रही हैं जन्नत जुबैर ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर टीवी शो फुलवा में किया था अभिनय जन्नत ने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो 'दिल मिल गए' से की थी फैंस से जुड़े रहने के लिए जन्नत अपनी फोटो और वीडियो इंस्टा पर शेयर करती रहती हैं