जन्नत जुबैर के इन एथनिक लुक्स से ले इंस्पिरेशन ईद पर स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो ये स्टाइलिश लुक करें ट्राय मस्टर्ड कलर का अंगरखा स्टाइल सूट आप धोती के साथ कैरी कर सकती हैं ऑल ग्रीन जरी एंब्रॉयडेड सूट के साथ प्लाजो बेहद प्यारा लगेगा सिंपल लुक के लिए कॉटन सूट आप कैरी कर सकती हैं साड़ी कैरी करना चाहती हैं तो ओर्गेंजा इन दिनों ट्रेंड में हैं, आप ये लुक ट्राय कर सकती हैं ईद के मौके पर इस तरह का लहंगा स्टाइल आउटफिट भी बेस्ट लगेगा डार्क ग्रीन कलर का लहंगा ओपन चुन्नी के साथ आप ट्राई कर सकती हैं फ्लेयर्ड शॉर्ट कुर्ती और शरारा भी ईद के लिए परफेक्ट ऑप्शन है साड़ी लुक के लिए डिज़ाइनर ब्लाउज के साथ प्लेन ब्लैक साड़ी कैरी कर सकती हैं जन्नत के ये सभी लुक ईद के लिए परफेक्ट हैं