आपने सिर्फ चार तरह के मौसम का लुत्फ ही उठाया होगा लेकिन इस देश में 72 तरह के मौसम होते हैं जापान में माइक्रो-मौसम की अवधारणा से ऋतुएं तय होती हैं जापान में मौसम के लिए को शब्द का प्रयोग किया जाता है यहां प्रत्येक को पांच दिनों तक चलता है ये जापान के इकोसिस्टम संगीत की बारीकियों को दर्शाता है ये माइक्रो मौसम प्राकृतिक घटनाओं से भरा हुआ है जैसे गेहूं का पकना या बांस की कोपलों का निकलना यहां प्रत्येक माइक्रो मौसम नए अवसरों और अनुभवों के साथ होता है इन 72 मौसमों के जापानी भाषा में नाम भी है