आम को फलों का राजा कहा जाता है आमतौर पर आप एक किलो 40 से 50 रुपये में खरीद सकते हैं एक ऐसा आम भी है जिसकी कीमत लाखों रुपये है दुनिया का सबसे महंगा आम है Miyazaki इस आम की कीमत है 2.70 लाख रुपये जापान में होती है इस आम की खेती जापान के क्यूशू प्रांत में स्थित मियाजाकी शहर में होता है उत्पादन मूल शहर के नाम से ही जाना ताजा है आम आम को उगाने में बरतनी पड़ती है बहुत सावधानी