जापान के hokkaido द्वीप पर एक कामी शिराताकी नाम का गांव है

कुछ साल पहले जापान सरकार ने इस गांव के रेलवे स्टेशन को बंद करना चाहा

क्योंकि इस रेलवे स्टेशन पर सिर्फ एक टिकट बिकता था

सरकार को लगा यहां ट्रेन चलाना घाटे का सौदा है

इस गांव में ज्यादातर बुजुर्ग रहते हैं, जो गांव से बाहर बहुत कम आना जाना करते हैं

इस वजह से इस गांव के स्टेशन से कोई सफर नहीं करता था

सरकार के पास ये बात पहुंची कि इस स्टेशन से एक लड़की डेली सफर करती है

जो ग्रेजुएशन कर रही है और अभी फस्ट ईयर में है

लकड़ी गरीब थी और ट्रेन से जाने के अलावा उसके पास कोई और साधन नहीं था

इस वजह से जापान सरकार ने तीन साल तक इस लड़की के लिए ट्रेन चलाई

ये ट्रेन लड़की के टाइम टेबल के हिसाब से चलाई गई, छुट्टी वाले दिन ट्रेन नहीं आती थी