जापान में कितनी मस्जिदें?

जापान की आबादी की बात करें तो यहां तकरीबन 12 करोड़ 60 लाख रहते हैं



पिछले 2 दशकों में यहां मुस्लिमों की संख्या दोगुनी हो गई हैं



2021 के आंकड़ों के मुताबिक, यहां 2 लाख मुस्लिम रहते हैं



मुस्लिमों की संख्या बढ़ने से ही यहां मस्जिदों की संख्या भी बढ़ गई है



साल 1999 तक जापान में केवल 15 मस्जिदें हुआ करती थी



अब यहां मस्जिदों की संख्या बढ़कर 130 हो गई है



जानकारी के मुताबिक, यहां इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग 16वीं सदी में आए थे



20वीं सदी तक जापान में मुस्लिम संगठन बन चुके थे



1960 में यहां पाकिस्तान से कई मुस्लिम आकर बस गए थे