अमूमन, शादी में जीवनभर साथ रहने का वादा किया जाता है लेकिन जापान में शादी को लेकर एक नया ही ट्रेंड चल रहा है इसको सेपरेशन मैरिज या वीकेंड मैरिज कहा जाता है इसमें शादी शुदा जोड़े शुरू से ही एक साथ नहीं रहते हैं कपल्स एक ही घर में रहने के बावजूद भी एक कमरे में नहीं सोते हैं हालांकि, ये कपल्स इमोशनली अटैच होते है अक्सर कपल्स का लाइफ स्टाइल एक दूसरे से बहुत अलग होता है इस तरह अलग-अलग रहने से वे एक दूसरे की आदतों को अपने अनुसार नहीं ढालते हैं वे शादी के बाद भी आजादी का अहसास करते हैं उनका रिश्ता ज्यादा मजबूत होता है