दुनिया में एक ऐसा गांव है जहां लोगों से ज्यादा पुतले हैं



यहां लोग अपना अकेलापन दूर करने के लिए रखते हैं पुतले



जापान के शिकोकू टापू पर बसा है यह नागोरो नाम का गांव



इस गांव में रहते हैं सिर्फ 29 लोग



जबकि यहां पुतलों की संख्या है करीब 300



गांवो में सभी प्रमुख और भीड़ भाड़ वाली जगह पर रखे गए हैं पुतले



नागोरो में दुकानों, बस स्टॉप पर इंसानों की तरह बनाए गए हैं पुतले



रोजगार की तलाश में लोग कर रहे हैं यहां से पलायन



वर्तमान में इस गांव में नहीं रहता है कोई बच्चा



गांव में रहने वाली आयनो सुकिमी ने पुतलों को है बनाया