दुनिया का सबसे नया आईलैंड, जानें कहां बना?



यह आईलैंड कहीं और नहीं बल्कि जापान देश में बना है



प्रशांत महासागर में एक अंडरवाटर ज्वालामुखी फटा है



इसके फटने के बाद इतना मलबा निकला कि नया आईलैंड बन गया



अगर इसके आकार की बात की जाए तो साइज में ये 200 मीटर लंबा है



यह नया द्वीप अंडरवाटर ज्वालामुखी के क्रेटर के पास बना है



ज्वालामुखी ने भारी मात्रा में मिट्टी, पत्थर और लावा क्रेटर के अंदर से उगला है



इस नए आईलैंड की जानकारी जापान की मौसम एजेंसी ने दी है



साल 1986 में भी ऐसा ही एक द्वीप बना था



जिसके बाद अब एक और नया द्वीप देखने को मिला है