फल खाना किसको पसंद नहीं है.

फल हमारी सेहत के लिए सबसे लाभदायक होते हैं.

हालांकि एक फल ऐसा भी जिसकी कीमत आपका स्वाद बिगाड़ देगी.

यह फल है युबारी मेलन जिसकी कीमत जानकर आप चौंक जाएंगे.

प्रति किलो इसकी कीमत 20 लाख रुपये तक जा चुकी है.

युबारी खरबूजे को ग्रीनहाउस में सूरज की रौशनी में उगाया जाता है.

इसे खाने से डिहाइड्रेशन कम होता है और इम्यूनिटी बढ़ती है.

ये ब्लड प्रेशर भी समान्य रखने में मदद करता है.

पूरी दुनिया में इस फल की कीमत की चर्चा होती.