कुछ लोग दिन में बहुत बार बालों में कंघी करते हैं इससे सिर का ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है यहां कि लड़कियां अपने स्कल्प को बिलकुल गंदा नहीं होने देती हैं शाइनी बालों के लिए स्कल्प का साफ होना बहुत जरूरी है बालों को अच्छे से सूखने दें बाल के सूखने के बाद ही कंघी करें इससे बाल कम टूटेंगे कैमिलिया ऑयल का इस्तेमाल करें डाइट में विटामिन C जरूर शामिल करें हेल्दी डाइट बहुत जरूरी है.