अंतरिक्ष की उड़ान का सस्ता फॉर्मूला, गाय के गोबर से रॉकेट उड़ाने की हो रही तैयारी



जापान में एक ऐसा रॉकेट इंजन तैयार किया गया है तो गाय के गोबर की मदद से चलता है



रॉकेट इंजन को इंटरस्टेलर टेक्नोलॉजीज विकसित कर रही है



इस रॉकेट इंजन का परीक्षण अभी पूरी तरह से नहीं हुआ है. लेकिन शुरूआती परीक्षण में सफल रहा है



रॉकेट में गाय के गोबर से बनने वाली बायो-मिथेन गैस का इस्तेमाल किया जाता है



इससे पर्यावरण को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचता है



इंटरस्टेलर टेक्नोलॉजीज के ताकाहिरो इनागावा मानते हैं कि अगर ये रॉकेट पूरी तरह सफल हुआ तो अंतरिक्ष के सफर के नए रास्ते खुलेंगे



बायो-मिथेन गैस का इस्तेमाल कोई नई बात नहीं है, इसका इस्तेमाल पहले भी होता रहा है



बायो-मिथेन गैस से भारत के इंदौर में बसें चलाई जाती हैं



COP 28 जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में अक्षय उर्जा के इस्तेमाल पर जोर दिया गया है