भारत को विभिन्न एकता वाला देश कहा जाता है यहां कई जनजातिया निवास करती है



इसमें एक एैसी जनजाति भी है जो पिता के मौत के बाद बच्चे को मार देती है



तो चलिये जानते है ये कहां की परम्परा और कौन लोग इसे करते है



इस जनजाति का नाम है जारवा



यह जनजाति अंडमान निकोबार द्वीप समूह की 6 जनजातियो में सें एक है



55,000 वर्षों से जारवा जनजाति हिन्द महासागर के टापुओं पर निवास कर रही है



रिपोर्ट के मुताबिक इस समुदाय में यदि बच्चे की मां विधवा हो जाए तो उसके बच्चे को मार दिया जाता है



यह जनजाति आज भी झुण्ड में रहकर शिकार करती और भोजन को इकठ्ठा करती है.



विलुप्त होने की कगार पर है जारवा जनजाति जिनकी संख्या अब लगभग बची है 400 तक



कच्चा माँस खाने वाले एवं बिना वस्त्र के रहने वाले इस जनजाति के लोग बहुत ही क्रूर एवं हिंसक है