जैस्मीन भसीन का खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक येलो कलर के लहंगे में क्या जंच रही हैं जैस्मीन जैस्मिन भसीन अपनी एक्टिंग और क्यूट अदाओं से करती हैं दिलों पर राज जैस्मिन के चेहरे की ये मुस्कान बढ़ा सकती है फैंस की धड़कनें कई साउथ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं जैस्मिन साउथ मूवी से ही की थी जैस्मिन ने करियर की शुरुआत इसके बाद जैस्मिन ने रखा था टीवी की दुनिया में कदम जैस्मिन, सलमान के शो बिग बॉस का हिस्सा भी रह चुकी हैं बिग बॉस के घर में अली गोनी संग चर्चा में रही हैं जैस्मिन बिग बॉस के घर के बाहर भी अली और जैस्मिन की रिश्ता लगातार सुर्खियों में रहता है.