मोना सिंह ने जस्सी जैसी कोई नहीं सीरियल से एक्टिंग में कदम रखा था हालांकि उनके लिए इस किरदार को निभाना बिलकुल भी आसान नहीं था शो में उनका किरदार एक ऐसी लड़की का था जो लुक्स पर कुछ खास ध्यान देती नहीं ऐसे में वैक्सिंग या अपर लिप्स करवाना तो छोड़ो उनके चेहरे पर ऊपर से बाल लगाए जाते थे यहां तक की पहचान छुपाने के लिए दांतो में तार और ढीले कपड़े पहनाये जाते थे मोना सिंह आइडेंटिटी छुपाने के लिए अपना घर छोड़ एक होटल में रहती थीं इंटरव्यू में उन्होंने ये भी बताया कि होटल से रोज अलग अलग गाड़ियां उनको सेट पर ले जाती थीं मोना अपने को स्टार्स से भी अपने असली शक्ल के साथ नहीं मिल सकती थीं यहां तक एक अवॉर्ड फंक्शन में मोना जस्सी के गेटअप में ही गयी थीं अवॉर्ड भी उन्होंने जस्सी यानि जसमीत वालिया के नाम से ही लिया था