हिन्दी फिल्मों के गीतकार और स्क्रीनराइटर जावेद अख्तर फिल्म इंडस्ट्री और साहित्य की दुनिया में एक बड़ा नाम हैं जावेद अख्तर और शबाना आजमी की जोड़ी को आज 39 साल पूरे हो गए 9 दिसंबर 1984 को इन दोनों की शादी हुई थी शबाना से जावेद अख्तर की मुलाकात उनके ही घर पर हुई थी उनकी मुलाकात धीरे धीरे प्यार में तब्दील गई जावेद अख्तर तब शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे जोया और फरहान थे शादीशुदा जावेद और शबाना के बीच प्यार की बात को लेकर शबाना के घर वाले उनसे बेहद नाराज हो गए थे और इधर जावेद अख्तर और उनकी पहली पत्नी हनी ईरानी के बीच इस बात को लेकर खूब मतभेद और झगड़े भी हुए बाद में जावेद की दूसरी शादी के लिए हनी ईरानी ने उन्हें तलाक दे दिया जावेद अख्तर के तलाक के बाद भी शबाना के पिता इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे फिर शबाना ने अपने पिता से बगावत करने का फैसला लिया और उन्होंने जावाद अखतर से निकाह कर लिया