शाहरुख खान ने हंसराज कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था इसके साथ ही एक्टर ने जेएनयू से मास कम्युनिकेशन में मास्टर्स भी किया हुआ है शाहरुख खी वाइफ गौरी खान फेमस इंटीरियर डिजाइनर हैं गौरी खान ने स्कूलिंग पूरी करने के बाद फैशन डिजाइनिंग का कोर्स भी किया है बेटे आर्यन ने स्कूलिंग धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की है ग्रेजुएशन के लिए वो कैलिफोर्निया के स्कूल ऑफ सिनेमैटिक आर्ट्स में गए थे जहां आर्यन ने बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स सिनेमैटिक आर्ट्स और टेलीविजन प्रोडक्शन का कोर्स किया शाहरुख की लाडली सुहाना ने भी स्कूलिंग धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की है इसके बाद सुहाना ने लंदन के आर्डिंगली कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरा किया है शाहरुख के छोटे बेटे का नाम अबराम खान है अबराम अभी धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई कर रहे हैं