शाहरुख खान अपनी फिल्म जवान को लेकर सुर्खियों में बने हैं शाहरुख हर दिन अपनी ही फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने में लगे हैं पठान के बाद अब जवान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है इस बीच शाहरुख का एक पुराना इंटरव्यू वीडियो वायरल हो रहा है जहां एक्टर से हॉलीवुड में काम करने के बारे में पूछा गया था इस पर शाहरुख अपनी कमियां बताने लगते हैं शाहरुख ने कहा मैं ब्राउन हूं मुझे इंगलिश भी नही आती एक्टर कहते हैं ऐसा हो सकता हैं कि उन्हें किसी खराब इंगलिश बोलने वाले का रोल मिल जाए शाहरुख कहते हैं मैं 42 साल का हूं मुझमें एक्टर वाली कोई खासियत नही है शाहरुख के मुताबिक वे ज्यादा लंबे भी नही हैं किंग खान कहते हैं मुझे कुंगफू नही आती डांस भी नही आता एक्टर ने कहा था हॉलीवुड में उनके लिए कोई जगह नही है