शाहरुख की पत्नी गौरी पेशे से एक इंटीरियर डिजाइनर हैं गौरी के डिजाइंस सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं अपने लग्जरी डिजाइंस से गौरी ने कई सेलेब्स के आशियाने सजाये हैं नीता अंबानी के घर से लेकर कई ऑफिसेस को गौरी ने डिजाइन किया है जैक्लीन के घर का भी ट्रांसफॉर्मेशन गौरी ने ही किया था सिद्धार्थ के घर के फर्नीचर और इंटीरियर डिजाइन भी गौरी ने किया है आलिया भट्ट के पूरे अपार्टमेंट को गौरी खान ने डिजाइन किया है शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के घर की भी गौरी ने ही काया पलट की है गौरी खान ने ही करण जौहर के बच्चों के रूम को डिजाइन किया है शाहरुख की मैनेजर पूजा डडलानी ने भी गौरी खान से ही अपना घर डिजाइन करवाया है