थलपति विजय साउथ के बड़े स्टार्स में गिने जाते हैं एक्टर ने अपना करियर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर शुरू किया था जोसेफ विजय के बाल कलाकार से सुपरस्टार का सफर बड़ा ही शानदार रहा है अब विजय की कमाई करोड़ों में होती है ऐसी कोई चीज नहीं है जो उनके पास न हो साउथ सुपरस्टार विजय के घर की कीमत 80 करोड़ है एक्टर का आलीशान घर हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज के बीच हाउस से इंस्पायर्ड है उनका 80 करोड़ का घर चेन्नई के सबसे पॉश इलाके नीलांकरई में है तो वहीं थलपति के पास 8 लग्जरी कारें हैं एक्टर के पास BMW 5 Series, Rolls-Royce Ghost, Ford Mustang, Audi A8L जैसी लग्जरी गाड़िया हैं 90 लाख की तो उनकी पटेक फिलिप रिस्ट वॉच ही है विजय अपनी एक फिल्म की फीस 100 से 125 करोड़ लेते हैं रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर की नेट वर्थ 445 करोड़ रुपए है